यह साधारणतः एक बेलनाकार पात्र होता है | इसका उपयोग मुख्यतः पानी रखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• आकार में बेलनाकार, आयताकार अथवा चौकोर होती है
• साधारणतः ऊपरी भाग चौड़ा तथा निचला भाग पतला होता है
• पकड़ने व् उठाने के लिए हत्था लगा होता है
क्षमताएँ
• पानी अथवा अन्य तरल को एक निश्चित मात्रा में संचयित रखती है
विशेष-विवरण
• साधारणतः लकड़ी, प्लास्टिक, पी.वी.सी., सिलिकॉन, कृत्रिम कपड़े अथवा धातु से निर्मित की जाती है