बंगाली मिष्टी दोई

sweet yogurt

यह एक सफेद अथवा गुलाबी रंग का अर्द्ध-ठोस पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

मुख्यतः दूध का जीवाणुओं द्वारा किण्वन कर तैयार की जाती है
पेट के लिए लाभकारी जीवाणुओं से भरपूर होती है

क्षमताएँ

पेट की क्रियाओं को सुचारु रूप से चलाने में लाभकारी
शरीर को आवश्यक पोषक-तत्व, खनिज पदार्थ, तथा ऊर्जा प्रदान करती है

विशेष-विवरण

प्रोटीन, पोटैशियम, सोडियम इत्यादि खनिज पदार्थों तथा ऊर्जा का प्रचुर स्त्रोत होती है