यह साधारणतः वक्रीय हुक वाली कुल्हाड़ी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः बर्फीली पहाड़ियों पर चढ़ने तथा उतरने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक वक्रीय हुक होता है
• हुक का एक सिरा नुकीला होता है
• हुक के मध्य में एक सीधा हत्था संलग्न होता है
क्षमताएँ
• बर्फीली पहाड़ियों पर घर्षण उत्पन्न करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• हुक साधारणतः एलुमिनियम अथवा स्टील से तथा हत्था मुख्यतः धातु, पी.वी.सी. अथवा रेशेदार शीशे से निर्मित होता है