यह साधारणतः एक प्रकार का बेलनाकार पात्र होता है | इसका उपयोग मुख्यतः प्रयोगशालाओं में रसायन अथवा पदार्थों को मिलाने व गर्म करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः "U" आकार का बेलनाकार पात्र होता है
• ऊपरी सिरा ढक्कन रहित होता है
• ऊपरी किनारी का एक सिरा ">" आकार का होता है
क्षमताएँ
• रसायनों तथा ऊष्मा का प्रभाव सहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः काँच/शीशे अथवा प्लास्टिक से निर्मित होता है