यह साधारणतः एक विद्युत-संचालित मोटर युक्त/इंजन युक्त आघात करने वाला उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः भूमि सतह को समतल करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक लंबवत ढाँचा होता है
• ढाँचे के ऊपरी सिरे पर मोटर तथा निचले सिरे पर एक सपाट पटल संलग्न होता है
• मोटर तीव्र गति से पटल को ऊपर-नीचे चलाती है
• हस्त-संचालित उपकरण में एक सीधा, लम्बा हत्था होता है जिसके निचले सिरे पर एक भारी सपाट सतह वाला धातु का खंड संलग्न होता है
क्षमताएँ
• मिटटी को सघन करने तथा संकुचित करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• पटल व् ढाँचा साधारणतः लोहे अथवा स्टील से निर्मित किए जाते हैं
प्रकार
• हस्त-संचालित अर्थ रैमर
• मोटर/इंजन-संचालित अर्थ रैमर