बिस्कुट May 30, 2022 Admin यह एक प्रकार का ठोस खाद्य-पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः चाय अथवा कॉफ़ी के साथ जलपान करने में किया जाता है | विशेषताएँ • मुख्यतः मैदा अथवा गेहूँ के आटे से बेकिंग प्रक्रिया द्वारा तैयार किया जाता है • स्वाद में मीठा अथवा नमकीन होता है क्षमताएँ • शरीर को पोषक-तत्व, खनिज पदार्थ, तथा ऊर्जा प्रदान करता है विशेष-विवरण • १०० ग्राम बिस्कुट में लगभग ७ ग्राम प्रोटीन, ५८० मिलीग्राम सोडियम, तथा ३५० कैलोरी ऊर्जा होती है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSलेखनीमैदाट्राई कैमपरखनलीत्रिकोणीय पैमानादीवार पर रंग लगाने वाली कूँची (पेंट ब्रश)