यह साधारणतः एक छिद्र-युक्त नलिका होती है | इसका उपयोग मुख्यतः पौधों की सिंचाई करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• छिद्र-युक्त तथा लचीली होती है
• पानी को बूँद-२ कर टपकाती है
क्षमताएँ
• साधारण सिंचाई की तुलना में पानी की खपत १/१० होती है
विशेष-विवरण
• साधारणतः प्लास्टिक, पी.वी.सी., नायलॉन जैसी कृत्रिम सामग्री से निर्मित होती है
• व्यास में ०.५ - १ इंच तक होती है