बोतल साफ़ करने वाला ब्रश August 20, 2022 Admin यह साधारणतः एक हस्त-संचालित ब्रश होता है | इसका उपयोग मुख्यतः बोतल के अंदर सफाई करने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • एक सीधी, पतली छड़ होती है • छड़ के एक सिरे पर चारों तरफ बालों का समूह संलग्न होता है • बैटरी-संचालित ब्रश में छड़ एक मोटर से जुडी होती है क्षमताएँ • बोतल, जार तथा अन्य पतले मुँह वाले बर्तनों की अंदर से सफाई में सक्षम विशेष-विवरण • छड़ मुख्यतः प्लास्टिक अथवा धातु से तथा बालों का समूह प्लास्टिक अथवा पॉलिएस्टर जैसी कृत्रिम सामग्री से निर्मित होता है प्रकार • बोतल साफ़ करने वाला साधारण ब्रश • बोतल साफ़ करने वाला बैटरी-संचालित ब्रश Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSऊपर की तरफ उठी हुई तख्त (इंक्लाइंड बैंच प्रेस)गर्दन के पीछे लगायी जाने वाली गद्दीपत्थर व कंक्रीट तोड़ने वाला हथौड़ा (जैक हैमर)Kitchen Grocery Items (Indian Subcontinent)हवा का दबाव नापने वाला उपकरण (बैरोमीटर)विद्युत-धारा, दबाव, प्रतिरोध इत्यादि नापने वाला उपकरण (मल्टीमीटर)