छाछ May 27, 2022 Admin यह साधारणतः एक सफेद रंग का तरल पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः भोजन के साथ किया जाता है | विशेषताएँ • मुख्यतः दही में पानी मिलाकर मंथने अथवा मलाई को मंथ कर तथा उसमें से घी निकालकर तैयार की जाती है • स्वाद-रहित सफेद रंग का तरल पदार्थ होता है क्षमताएँ • शरीर को पोषक-तत्व, खनिज पदार्थ, तथा ऊर्जा प्रदान करता है विशेष-विवरण • १०० ग्राम छाछ में लगभग ३ ग्राम प्रोटीन, १५१ मिलीग्राम पोटैशियम, १०५ मिलीग्राम सोडियम, तथा ४० कैलोरी ऊर्जा होती है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSपानी रखने का जगस्क्रू गेजआग जलाने वाला उपकरणपानी की बोतल को कमर पर टाँगने वाली बेल्टसर्फबोर्ड रखने का थैलासिलाई के टाँकों को सुव्यवस्थित करने वाला उपकरण (ओवर स्टिच मार्कर)