चमड़े का कार्य करने के लिए उपयोगी प्लास (बीक प्लायर) January 17, 2023 Admin यह साधारणतः वक्रीय जबड़े वाला प्लास होता है | इसका उपयोग मुख्यतः चमड़े की वस्तुएँ बनाने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः दो वक्रीय दाँते होते हैं जो एक साथ एक धुरी पर संलग्न होते हैं • दाँतों के निचले सिरे पर एक वर्गीय ठोस धातु का खण्ड संलग्न होता है • पकड़ने व चलाने हेतु दो ठोस हत्थे संलग्न होते हैं क्षमताएँ • चमड़े में कील ठोकने तथा चमड़े से कील निकालने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः स्टील से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSबेसबॉल बल्लाक्रोशिए कढ़ाई करने वाले काँटेनमकीनअध्ययन मेजई-साइकिल/स्कूटर गति नियंत्रक (थ्रोटल)चमड़ा चिपकाने वाला सीमेंट