चावल April 24, 2022 Admin यह एक घास का बीज (स्टार्चयुक्त अनाज) होता है | इसका उपयोग मुख्यतः उपभोग कर शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • स्टार्चयुक्त अनाज होता है • १०० ग्राम चावल में लगभग ६८ ग्राम पानी तथा १३० किलोकेलोरी ऊर्जा होती है क्षमताएँ • शरीर को जरूरी ऊर्जा तथा पोषक तत्व प्रदान करता है विशेष-विवरण • पानी, विटामिन ए, कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन इत्यादि खनिज पदार्थों से भरपूर होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSशयन चारपाईटिन काटने वाला उपकरणटयूब-रहित टायर में पंचर लगाने वाले उत्पादों का समूहश्वेतपट्ट पर लिखाई के लिए उपयोगी कलम की स्याहीपानी पर तैरने वाले थैलेसिकुड़ सकने वाली (डाउन) जाखट