यह साधारणतः एक विद्युत-संचालित मशीन होती है | इसका उपयोग मुख्यतः वस्तुओं में छेद करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• एक विद्युत-संचालित मोटर होती है
• मोटर के अगले सिरे पर चक (बिट थामने वाला भाग) लगा होता है
• विभिन्न मोटाई की बेलनाकार तथा धारदार बिट होती हैं
क्षमताएँ
• वस्तुओं में गोलाकार छेद करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• मोटर तथा बिट साधारणतः धातु से तथा बाहरी आवरण मुख्यतः प्लास्टिक अथवा पी.वी.सी. से निर्मित होता है
प्रकार
• हस्त-संचालित छेद करने वाली मशीन
• विद्युत-संचालित छेद करने वाली मशीन
• बैटरी-संचालित छेद करने वाली मशीन