यह एक आयताकार उपस्कर (फर्नीचर) वस्तु होती है | इसका उपयोग मुख्यतः सामान को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• लम्बवत आयताकार डिब्बेनुमा आकृति होती है
• सामने की तरफ दरवाजे लगे होते है
• अंदर क्षैतिज पटल लगे होते है
क्षमताएँ
• सामान को व्यवस्थित रखती है तथा धूल, धूप, नमी इत्यादि से सुरक्षा प्रदान करती है
विशेष-विवरण
• मुख्यतः लकड़ी, धातु, प्लाईबोर्ड तथा प्लास्टिक से निर्मित की जाती है