कंक्रीट मिलाने वाला उपकरण (कंक्रीट मिक्सर)

concrete_mixer

यह साधारणतः एक बड़ा अंडाकार पात्र होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कंक्रीट, रोड़ी, बदरपुर इत्यादि चिनाई सामग्री को मिलाने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः एक "U" आकार का बड़ा अंडाकार पात्र होता है
पात्र अपनी धुरी पर ३६० तथा लंबवत ३६० घुमने योग्य होता है
पात्र एक ढाँचे के अंदर संलग्न होता है
इंजन अथवा विद्युत-संचालित मोटर की सहायता से पात्र को घुमाया जाता है

क्षमताएँ

चिनाई सामग्री को आपस में मिलाने में सक्षम

विशेष-विवरण

ढाँचा तथा पात्र साधारणतः लोहे अथवा स्टील से निर्मित किए जाते हैं