सी.पी.यू. फैन

cpu_fan

यह साधारणतः एक मोटर युक्त छोटा पंखा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः मदरबोर्ड तथा अन्य सी.पी.यू. अवयवों को ठंडा रखने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः एक विद्युत-संचालित मोटर होती है
मोटर की धुरी पर एक पंखा संलग्न होता है
मोटर तथा पंखा एक ढाँचे के अंदर संलग्न होते हैं

क्षमताएँ

हवा खींचने तथा वेग के साथ हवा फेंकने में सक्षम

विशेष-विवरण

मोटर साधारणतः धातु से तथा पंखा व ढाँचा मुख्यतः प्लास्टिक से निर्मित होता है