साइकिल कैरियर

bicycle_carrier

यह साधारणतः एक प्रकार का ढाँचा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः साइकिल के पिछले पहिए के ऊपर थैले लटकाने व सामान रखने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः पतली नलिकाओं का एक ढाँचा होता है
साइकिल के ढाँचे में संलग्न किया जाता है

क्षमताएँ

वस्तुओं का वजन वहन करने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः एलुमिनियम, लोहे अथवा स्टील से निर्मित होता है