यह साधारणतः एक पेंच युक्त रबर का खण्ड होता है | इसका उपयोग मुख्यतः ब्रेकों के ढाँचों में लगाने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक आयताकर अथवा अंडाकार रबर का खण्ड होता है
• एक तरफ एक पेंच संलग्न होता है
क्षमताएँ
• ब्रेक दबाने पर पहिए पर घर्षण उत्पन्न कर, पहिए को रोकने में सक्षम
विशेष-विवरण
• पेंच साधारणतः धातु से तथा रबर का खण्ड मुख्यतः ठोस रबर से निर्मित होता है