यह साधारणतः रस्सी युक्त एक ठोस धातु का टुकड़ा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः स्तम्भ, दीवार इत्यादि वस्तुओं की लंबवत सिधाई का निरिक्षण करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः धातु का एक ठोस शंकुनुमा टुकड़ा होता है
• शंकु के ऊपर एक रस्सी बंधी होती है
• रस्सी में एक क्षैतिज छड़ (शंकु की चौड़ाई जितनी लम्बी) होती है
क्षमताएँ
• स्तम्भ तथा दीवार की लंबवत सिधाई का निरिक्षण करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• शंकु व् छड़ साधारणतः लोहे, स्टील, प्लास्टिक इत्यादि से निर्मित होते हैं