यह साधारणतः एक प्रकार का सफेद चूर्ण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः दीवारों पर रंग लगाने से पूर्व सीमेंट में उपस्थित छिद्रों को भरने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः सफेद रंग का चूर्ण अथवा लेई जैसा पदार्थ होता है
• प्लास्टिक घटक युक्त होता है
• सौम्य होता है
क्षमताएँ
• सीमेंट में उपस्थित छिद्रों को भरकर एक चिकनी कठोर परत का निर्माण करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः कैल्शियम कार्बोनेट से निर्मित किया जाता है
• अलसी के बीजों के तेल के साथ मिश्रित कर उपयोग किया जाता है