दीवार के छिद्र भरने वाला चूर्ण (पुट्टी)

putty

यह साधारणतः एक प्रकार का सफेद चूर्ण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः दीवारों पर रंग लगाने से पूर्व सीमेंट में उपस्थित छिद्रों को भरने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः सफेद रंग का चूर्ण अथवा लेई जैसा पदार्थ होता है
प्लास्टिक घटक युक्त होता है
सौम्य होता है

क्षमताएँ

सीमेंट में उपस्थित छिद्रों को भरकर एक चिकनी कठोर परत का निर्माण करने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः कैल्शियम कार्बोनेट से निर्मित किया जाता है
अलसी के बीजों के तेल के साथ मिश्रित कर उपयोग किया जाता है