दीवार पर रंग लगाने वाला द्रव्य-शोषी बेलन (पेंट रोलर) December 31, 2022 Admin यह साधारणतः एक बेलनाकार फोम होता है | इसका उपयोग मुख्यतः दीवारों पर रंग लगाने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः एक बेलनाकार द्रव्य-शोषी (स्पंज) होता है • एक "C" आकार का ढाँचा होता है जिसके एक सिरे पर द्रव्य-शोषी तथा दूसरे सिरे पर एक हत्था लगा होता है क्षमताएँ • तरल अथवा गाढ़े तरल पदार्थ को सतह पर समान रूप से फैलाने में सक्षम विशेष-विवरण • ढाँचा साधारणतः धातु से तथा द्रव्य-शोषी (स्पंज) मुख्यतः फोम से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSमेवे (काजू, बादाम, इत्यादि)ध्वनि-स्तर नापने वाला उपकरणसूचना पट्टCommon Types of Tablesयू.एस.बी. नर-मादा योजक विस्तारक तारबॉस्केट-बॉल टोकरी