धुलाई वाले कपड़ों को रखने का थैला

laundry bag

यह साधारणतः कपड़े अथवा जाली से निर्मित बेलनाकार थैला होता है | इसका उपयोग मुख्यतः गंदे व् धुलाई वाले कपड़ों को रखने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

मुख्यतः जलरोधी तथा मजबूत कपड़े से निर्मित किया जाता है
बेलनाकार अथवा आयताकार आकृति होती है

क्षमताएँ

गंदे व् धुलाई वाले कपड़ों को एक जगह व्यवस्थित रखता है तथा उन्हें नमी व् पानी से सुरक्षा प्रदान करता है

विशेष-विवरण

कपड़ों की अंदर वाली सतह पर रसायनों की एक परत चढ़ी होती है जो इसे जलरोधी बनाती है