यह खाना टिन के डिब्बों अथवा बंद टेट्रापैक लिफाफों में उपलब्ध होता है | यह खाना पकाकर डिब्बों अथवा लिफाफों में रखा जाता है | इसका उपयोग यात्रा में अथवा सुरक्षाकर्मियों, विद्यार्थियों इत्यादि द्वारा किया जाता है |
विशेषताएँ
• पहले से तैयार अथवा पका हुआ होता है
• बिना पकाये डिब्बों से सीधा खाया जा सकता है
• लगभग ३-६ महीने की अवधि तक डिब्बों में सुरक्षित रह सकता है
क्षमताएँ
• शरीर को जरूरी ऊर्जा तथा खनिज पदार्थ प्रदान करता है
• यात्रा में शारीरिक शक्ति का क्षय होने से रोकता है
विशेष-विवरण
• उचित मापदंडों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है
• शिविर-यात्रा में लाभकारी