डिब्बाबंद तैयार खाना

canned food

यह खाना टिन के डिब्बों अथवा बंद टेट्रापैक लिफाफों में उपलब्ध होता है | यह खाना पकाकर डिब्बों अथवा लिफाफों में रखा जाता है | इसका उपयोग यात्रा में अथवा सुरक्षाकर्मियों, विद्यार्थियों इत्यादि द्वारा किया जाता है |

विशेषताएँ

पहले से तैयार अथवा पका हुआ होता है
बिना पकाये डिब्बों से सीधा खाया जा सकता है
लगभग ३-६ महीने की अवधि तक डिब्बों में सुरक्षित रह सकता है

क्षमताएँ

शरीर को जरूरी ऊर्जा तथा खनिज पदार्थ प्रदान करता है
यात्रा में शारीरिक शक्ति का क्षय होने से रोकता है

विशेष-विवरण

उचित मापदंडों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है
शिविर-यात्रा में लाभकारी