यह साधारणतः एक गति नियंत्रक बेलनाकार छड़ होती है | इसका उपयोग मुख्यतः ई-साइकिल/स्कूटर को चलाने वाली मोटर की गति नियंत्रित करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः अपनी धुरी पर घुमने योग्य बेलनाकार छड़ होती है अथवा एक अँगूठा-संचालित स्प्रिंग युक्त उत्तोलक होता है
• एक इलेक्ट्रॉनिक परिपथ पटल होता है जिस पर कृत्रिम ज्ञानेन्द्रियाँ संलग्न होती हैं
• छड़ अथवा उत्तोलक परिपथ पटल के साथ संलग्न होते हैं
क्षमताएँ
• कृत्रिम ज्ञानेन्द्रियों के माध्यम से मोटर को दिए जाने वाले विद्युत-दबाव को कम ज्यादा करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• छड़, उत्तोलक व पटल मुख्यतः प्लास्टिक से निर्मित होते हैं