ई-वाहन बैटरी चार्जर February 4, 2023 Admin यह साधारणतः एक विद्युत-इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है | इसका उपयोग मुख्यतः बैटरी में ऊर्जा भारित करने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः एक इलेक्ट्रॉनिक परिपथ पटल होता है • पटल पर ट्रांसफार्मर, रजिस्टर, डायोड इत्यादि अवयव संलग्न होते हैं क्षमताएँ • AC (Alternating Current) विद्युत धारा को DC (Direct Current) विद्युत धारा में परिवर्तित करने में सक्षम विशेष-विवरण • अवयव साधारणतः धातु, चीनी-मिटटी तथा प्लास्टिक से तथा पटल मुख्यतः प्लास्टिक से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSपौधे उगाने वाली तस्तरीCommon Types of Chairव्यायाम गेंदगोल्फ खेलने के जूतेबर्फ-कुल्हाड़ीई-साइकिल पैडल-असिस्ट मोटर