आइलेट्स

eyelets

यह साधारणतः दो गोलाकार छल्लों का एक समूह होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कपड़े अथवा चमड़े में किए छेदों पर लगाने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः खोखला व गोलाकार छल्ला होता है
एक नर-योजक तथा एक मादा-योजक छल्ले का समूह होता है

क्षमताएँ

कपड़े अथवा चमड़े में किए गए छेद को उधड़ने तथा घिसने से सुरक्षित रखता है

विशेष-विवरण

साधारणतः स्टील, पीतल इत्यादि धातु से निर्मित किया जाता है