फव्वारा बोतल

sprayer

यह साधारणतः पानी का एक बंद-पात्र होता है जिसमें एक फव्वारा लगा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः पौधों पर कीटनाशक छिड़कने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः एक बंद-पात्र होता है जिसके ऊपर एक हस्त-संचालित पिस्टन तथा एक नोजल लगा होता है
बैटरी-संचालित फव्वारा बोतल में एक मोटर तथा एक पंप लगा होता है

क्षमताएँ

पानी को बारीक बूंदों की बौछार के रूप में छोड़ने में सक्षम

विशेष-विवरण

पात्र मुख्यतः प्लास्टिक अथवा पी.वी.सी. से तथा नोजल धातु से निर्मित होता है

प्रकार

हस्त-संचालित फव्वारा बोतल
बैटरी-संचालित फव्वारा बोतल