यह साधारणतः कपड़े की एक लम्बी पट्टी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः कमीज के कॉलर के नीचे पहनने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• एक लम्बी कपड़े की पट्टी होती है
• दोनों सिरे "v" आकार के होते हैं
• एक सिरा चौड़ा तथा दूसरा सिरा पतला होता है
क्षमताएँ
• कमीज के कॉलर को एक स्थान पर बाँधने तथा रोक कर रखने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः नायलॉन व् पॉलिएस्टर जैसी सामग्री से निर्मित की जाती है