इलायची May 18, 2022 Admin यह मुख्यतः काले रंग का गोलाकार, ठोस पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः खाद्य-पदार्थों तथा पेय-पदार्थों में किया जाता है | विशेषताएँ • विशेष पौधों के बीज के रूप में पाया जाता है • सूखा तथा काले रंग का गोलाकार, ठोस पदार्थ होता है क्षमताएँ • खाद्य-पदार्थों, पेय-पदार्थों, तथा व्यंजनों की गंध तथा स्वाद में परिवर्तन करता है विशेष-विवरण • १०० ग्राम इलायची में लगभग ११ ग्राम प्रोटीन, १११९ मिलीग्राम पोटैशियम, तथा २८ ग्राम रेशेदार-खाद्य होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSलकड़ी पर लगायी जाने वाली मोम (वुड वैक्स)मोटरसाइकिल विंड-स्क्रीनबैट, हॉकी छड़ इत्यादि पर लगायी जाने वाली पट्टियाँस्नानघर के सामान रखने का थैलामुलायम चॉक-रंगटैस्ट टयूब क्लैंप