कपड़े धोने वाली कूंची (ब्रश)

cloth brush

यह साधारणतः हथेली जितना लम्बा ब्रश होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कपड़ों पर साबुन लगाने के बाद कपड़ों की सतह की घिसाई करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

मुख्यतः एक पटल होता है जिसकी एक सतह पर पतले लम्बे कृत्रिम बाल लगे होते हैं
कृत्रिम बाल मुख्यतः लचकदार तथा मजबूत पी.वी.सी. अथवा प्लास्टिक जैसी सामग्री से निर्मित होते हैं

क्षमताएँ

कपड़ों के रेशों में जमी मैल को बार-२ आघात पहुँचाकर साफ़ करता है

विशेष-विवरण

हल्के तथा कठोर दोनों प्रकार के दाग, धब्बों को साफ़ करने में उपयोगी