यह साधारणतः डाई युक्त कागज होता है | इसका उपयोग मुख्यतः रासायनिक तरल पदार्थों के अम्ल अथवा क्षार गुण की जाँच करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः नीले व लाल रंग का डाई युक्त कागज होता है
• खुरदरी सतह होती है
क्षमताएँ
• रासायनिक तरल के अम्ल व क्षार गुण की जाँच करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः लाइकन पेड़ के फूलों से निर्मित डाई का उपयोग किया जाता है
• अम्लीय रासायनिक तरल के अंदर, नीले रंग का कागज लाल हो जाता है
• क्षारीय रासायनिक तरल के अंदर, लाल रंग का कागज नीला हो जाता है