पकाया हुआ दूध (कस्टर्ड)

custard

यह साधारणतः एक हल्के पीले अथवा सफेद रंग का अर्द्ध-ठोस पदार्थ होता है | इसका उपयोग मिठाई के रूप में किया जाता है |

विशेषताएँ

मुख्यतः दूध अथवा मलाई को पकाकर बनाया जाता है
स्वाद में मीठा तथा हल्के पीले अथवा सफेद रंग का गाढ़ा तरल अथवा अर्द्ध-ठोस पदार्थ होता है

क्षमताएँ

शरीर को खनिज पदार्थ, पोषक-तत्व, तथा ऊर्जा प्रदान करता है

विशेष-विवरण

१०० ग्राम पके दूध (कस्टर्ड) में लगभग ४ ग्राम प्रोटीन तथा २०० मिलीग्राम पोटैशियम होता है