परिवर्तनीय (कंवर्टिबल) पतलून (पैंट्स)

convertible pants

यह साधारणतः "∧" आकार का वस्त्र होता है | इसका उपयोग मुख्यतः शरीर के निचले भाग को ढकने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

दो अथवा दो से अधिक जेब होती है
घुटनों के पास चैन लगी होती है जिसका उपयोग घुटनों से नीचे वाले भाग को ऊपरी भाग से जोड़े रखने अथवा अलग करने के लिए किया जाता है
घुटनों से नीचे वाले भाग को अलग कर आधी पतलून बनाया जा सकता है

क्षमताएँ

शरीर के निचले भाग को ढक लेती है

विशेष-विवरण

साधारणतः रुई, पॉलिएस्टर, नायलॉन, स्पैन्डेक्स इत्यादि से निर्मित किया जाता है