पेड़-पौधों में कलम बाँधने वाली टेप December 5, 2022 Admin यह साधारणतः एक विशेष प्रकार की खिंचावदार टेप होती है | इसका उपयोग मुख्यतः पेड़-पौधों में कलम बाँधने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः बहुत पतली तथा खिंचावदार होती है • पारदर्शी तथा हल्की चिपकन युक्त होती है क्षमताएँ • तने तथा कलम को एक साथ बाँधे रखने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः वैक्स युक्त पॉलीएथिलीन से निर्मित होती है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSजूतों पर लगाया जाने वाला अनुकूलकटेबल टेनिस मेजरसोई पटल साफ़ करने वाला वाइपरमासिक धर्म में उपयोगी जाँघिया रूमालपौधे उगाने के पात्रसीट पर राखी जाने वाली गद्दी