यह एक प्रकार का गोल-ढाँचे में संलग्न उत्तल लेंस होता है | इसका उपयोग मुख्यतः अक्षरों, चित्रों इत्यादि का आकार बड़ा कर देखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• एक गोल ढाँचा होता है जो आकार में कम ज्यादा किया जा सकता है
• ढाँचे के अग्र भाग पर एक उत्तोलक से उत्तल लेंस संलग्न होता है
क्षमताएँ
• चित्र, चिन्ह, अक्षर इत्यादि को बड़े आकार में वर्णित करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• ढाँचा साधारणतः प्लास्टिक अथवा लकड़ी से तथा लेंस शीशे अथवा ऐक्रेलिक से निर्मित होता है