यह एक हाथ में पकड़ने वाला उपकरण होता है जिसके एक सिरे पर रबर की आयताकार पट्टी लगी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः सपाट सतह पर फैले हुए पानी को साफ़ करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक सीधा, लम्बा, बेलनाकार हत्था होता है जिसके एक सिरे पर रबर अथवा कृत्रिम सामग्री से निर्मित एक आयताकार पट्टी लगी होती है
क्षमताएँ
• सपाट सतह पर फैले हुए पानी को आसानी से साफ़ करता है
विशेष-विवरण
• आयताकार पट्टी रबर, पी.वी.सी., अथवा पैट्रोलियम उत्पाद जैसे फोम, पॉलीस्टीरीन इत्यादि से निर्मित होती है