सींक वाली झाड़ू August 24, 2022 Admin यह साधारणतः एक हस्त-संचालित उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कच्चे धरातल की सफाई के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • पतली, लचीली डंडियों का एक समूह होता है • डंडियों का अग्र भाग पतला तथा पिछला भाग, अग्र-भाग से मोटा होता है क्षमताएँ • कच्चे अथवा खुरदरे धरातल से मिटटी, पेड़ों के पत्ते, वस्तुओं के टुकड़े इत्यादि को साफ़ करने में सक्षम विशेष-विवरण • डंडियाँ मुख्यतः खजूर तथा नारियल जैसे पेड़ों की पत्तियों से निर्मित की जाती हैं • कृत्रिम झाड़ू की डंडियाँ मुख्यतः नायलॉन, पॉलिएस्टर जैसी सामग्री से निर्मित की जाती हैं प्रकार • प्राकृतिक सींक वाली झाड़ू • कृत्रिम सींक वाली झाड़ू Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSस्कूटर (खड़े होकर चलाने वाला)विद्युत-कीटवधकदीवार पर रंग लगाने वाला द्रव्य-शोषी बेलन (पेंट रोलर)धुरी के चक्कर नापने वाला उपकरण (आर.पी.एम. मीटर)टैनिस का सामान रखने वाला थैलालम्बी छड़ (स्ट्रैट बार्बेल)