सिकुड़ सकने वाली (डाउन) जाखट

down jacket

यह साधारणतः आधी बाजू अथवा पूरी बाजू की जाखट होती है | इसका उपयोग मुख्यतः शरीर के ऊपरी भाग को गर्म रखने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः सामने वाले भाग पर ऊपर से नीचे तक चैन लगी होती है
दाँये अथवा बाँये दोनों हाथों की तरफ से पहनी जा सकती है
सिकोड़ने पर आकार में छोटी हो जाती है

क्षमताएँ

सर्दियों में शरीर के ऊपरी भाग को गर्म रखती है

विशेष-विवरण

मुख्यतः बत्तखों के रोएँ अथवा पॉलिएस्टर, नायलॉन इत्यादि के रेशों को भरकर तैयार की जाती है

प्रकार

आधी बाजू
पूरी बाजू