यह साधारणतः एक प्रकार का खाँचेदार पैमाना होता है | इसका उपयोग मुख्यतः सिलाई, बुनाई के टाँकों तथा पंक्तियाँ गिनने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• आयताकार अथवा चौकोर होता है
• सतह में खाँचे बने होते हैं
• खाँचों के बराबर में चिन्ह अंकित होते हैं
उपयोग
• पतली तथा मोटी बुनाई व् सिलाई के टाँके तथा पंक्तियाँ गिनने में उपयोगी
विशेष-विवरण
• साधारणतः प्लास्टिक, धातु अथवा लकड़ी से निर्मित होता है