स्नान-साबुन

bath soap bar

यह साधारणतः एक आयताकार ठोस पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः स्नान करते समय शरीर की त्वचा साफ़ करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

मुख्यतः प्राकृतिक तथा हल्के रासायनिक घटक मिश्रित कर तैयार किया जाता है
त्वचा पर पानी डालकर घिसा जाता है
पानी के सम्पर्क में आने पर झाग बनाता है

क्षमताएँ

त्वचा पर जमा गंदगी तथा मैल को आसानी से साफ़ करता है

विशेष-विवरण

त्वचा पर उपस्थित जीवाणुओं तथा कीटाणुओं को भी नष्ट करता है