
इस तार में एक तरफ ३.५ मिलीमीटर का नर-योजक (मेल-कनेक्टर) अथवा मादा-योजक (फीमेल-कनेक्टर) तथा दूसरी तरफ ३.५ मिलीमीटर, यू.एस.बी., टाईप-सी इत्यादि नर अथवा मादा-योजक लगे होते हैं| इसका उपयोग मुख्यतः स्पीकर को विभिन्न युक्तियों से जोड़ने के लिए किया जाता है|