तान कसने अथवा ढीले करने वाला उपकरण (स्पोक रिंच)

spoke_wrench

यह साधारणतः खाँचेदार किनारी वाला एक छल्ला होता है | इसका उपयोग मुख्यतः पहिए के तान घुमाने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः एक गोल मोटा छल्ला होता है
"L" आकर की खाँचेदार किनारी होती है

क्षमताएँ

वाहनों के पहियों के तान ढीले करने अथवा कसने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः स्टील से निर्मित होता है