त्रिकोणीय पैमाना September 24, 2022 Admin यह साधारणतः एक त्रिभुजाकार पैमाना होता है | इसका उपयोग मुख्यतः धातु अथवा लकड़ी की वस्तुएँ बनाते समय किया जाता है | विशेषताएँ • आकार में मुख्यतः समकोणीय-त्रिभुजाकार होता है • तीनों किनारियों पर दूरी नापने के लिए चिन्ह अंकित होते हैं क्षमताएँ • वस्तुओं की दो भुजाओं अथवा पृष्ठों के बीच समकोण नापने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः लोहा, स्टील, एलुमिनियम, प्लास्टिक इत्यादि सामग्री से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSसाइकिल के पहिए की धुरीटयूब में पंचर लगाने वाले उत्पादों का समूहपौधे उगाने वाली मिटटीफावड़ा (हो)लेक्लांशे सेलअतिथि कुर्सी