वाहन कैमरा-जी.पी.एस. स्टैंड

camera_mount

यह साधारणतः एक हिंज युक्त ढाँचा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः वाहनों के हैंडल पर कैमरा अथवा जी.पी.एस. रखने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः स्प्रिंग युक्त लंबवत ठोस किनारियों वाला एक पटल होता है
एक खोखला गोल खण्ड होता है | जिसका उपयोग गोल हैंडल पर पटल को संलग्न करने के लिए किया जाता है

क्षमताएँ

वाहन के चलते समय इधर-उधर होने पर भी, कैमरा व जी.पी.एस. को यथास्थिति बनाए रखता है

विशेष-विवरण

साधारणतः एलुमिनियम, प्लास्टिक, पी.वी.सी. इत्यादि से निर्मित किया जाता है