यह साधारणतः एक मोटा तार होता है | इसका उपयोग मुख्यतः दो-पहिया वाहनों अथवा हैलमेट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक मोटा तार होता है
• विभिन्न पतले तारों ऐंठ कर निर्मित किया जाता है
• आवरण युक्त होता है
• तार के एक सिरे पर ताला तथा दूसरे सिरे पर खाँचेदार खण्ड संलग्न होता है
क्षमताएँ
• दो-पहिया वाहनों तथा हैलमेट को सुरक्षित रखने में सक्षम
विशेष-विवरण
• तार साधारणतः स्टील से तथा आवरण मुख्यतः प्लास्टिक अथवा पी.वी.सी. से निर्मित होता है