वाहन साफ़ करने वाला साबुन August 29, 2022 Admin यह साधारणतः एक सौम्य तरल साबुन होता है | इसका उपयोग मुख्यतः वाहनों की बाहरी सतह को साफ़ करने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • तरल अथवा गाढ़ा-तरल पदार्थ होता है • फैटी अम्ल, रासायनिक घटक, तेल इत्यादि सम्मिलित होते हैं • सौम्य होता है क्षमताएँ • वाहनों की सतह तथा रंग को क्षति पहुँचाए बिना, सतह से दाग, धब्बे इत्यादि को साफ़ करने में सक्षम विशेष-विवरण • पी.एच. की मात्रा संतुलित रूप में रखी जाती है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSए४ कागज पर छपाई करने वाली मशीन (A4 प्रिंटर)छायाचित्र गृहीता युक्ति के लेंस (कैमरा लेंस)मकड़ी के जाले झाड़ने वाली झाड़ूसरसों का तेलसतह की घिसाई व् पॉलिश करने वाली मशीन (पावर सैंडर)चित्रण कपड़ा (कैनवास)