यह साधारणतः एक विद्युत-संचालित उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कमरे के अंदर की हवा को ठंडा करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• एक विद्युत-संचालित पंप (कंप्रेसर) लगा होता है
• वायु निस्पंद (फ़िल्टर) लगा होता है
• पंखा लगा होता है
क्षमताएँ
• किसी बंद जगह अथवा कमरे के अंदर की हवा को ठंडा करता है
विशेष-विवरण
• कंप्रेसर मुख्यतः कमरे के अंदर की हवा से ऊष्मा को खींचकर बाहर वातावरण में छोड़ता है
प्रकार
• खिड़की पर लगने वाला वातानुकूलक
• अन्तर्वासी तथा बाहरी इकाई वाला वातानुकूलक