बैट, हॉकी छड़ इत्यादि पर लगायी जाने वाली पट्टियाँ

grip

यह साधारणतः लम्बी, आयताकार पट्टियाँ होती हैं | इनका उपयोग मुख्यतः बैट, हॉकी छड़ इत्यादि के हत्थों पर लगाने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः लम्बी, आयताकार पट्टियाँ अथवा खोखला बेलनाकार आवरण होता है
सौम्य व लचीला होता है

क्षमताएँ

बैट, छड़ इत्यादि पर बेहतर पकड़ प्रदान करता है

विशेष-विवरण

साधारणतः नायलॉन, पॉलिएस्टर, रुई अथवा रबर से निर्मित होता है