बॉक्सिंग दस्ताने

boxing-gloves

यह साधारणतः मोटे, गद्देदार हाथों के आवरण होते हैं | इनका उपयोग मुख्यतः बॉक्सिंग खेलते समय प्रतिद्वंदी पर आघात करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः मोटे व गद्देदार होते हैं
मुख्यतः दो खण्डों में विभाजित होते हैं (एक अंगूठे तथा दूसरा उँगलियों के लिए)

क्षमताएँ

प्रतिद्वंदी पर आघात करते समय अँगूठे तथा अँगुलियों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः पी.यू., चमड़ा, फोम, पॉलिएस्टर, नायलॉन इत्यादि सामग्री से निर्मित होते हैं