यह साधारणतः मोटे, गद्देदार हाथों के आवरण होते हैं | इनका उपयोग मुख्यतः बॉक्सिंग खेलते समय प्रतिद्वंदी पर आघात करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः मोटे व गद्देदार होते हैं
• मुख्यतः दो खण्डों में विभाजित होते हैं (एक अंगूठे तथा दूसरा उँगलियों के लिए)
क्षमताएँ
• प्रतिद्वंदी पर आघात करते समय अँगूठे तथा अँगुलियों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः पी.यू., चमड़ा, फोम, पॉलिएस्टर, नायलॉन इत्यादि सामग्री से निर्मित होते हैं