सी.पी.यू. आवरण (कैबिनेट)

cpu_cabinet

यह साधारणतः धातु का आवरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः संगड़क के विभिन्न अवयवों को सुव्यवस्थित रखने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः आयताकार तथा खोखला होता है
आवरण के अंदर संगड़क अवयवों को रखने हेतु खाँचे बने होते हैं

क्षमताएँ

संगड़क अवयवों को सुव्यवस्थित रखने तथा आकस्मिक दुर्घटना से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः प्लास्टिक व एलुमिनियम से निर्मित होता है