यह साधारणतः एक प्रकार का आयताकार पात्र होता है | इसका उपयोग मुख्यतः साइकिल के हैंडल पर सामान रखने व सामान साथ ले जाने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः धातु की जाली से निर्मित आयताकार अथवा वर्गाकार पात्र होता है
• ढक्कन रहित होता है
• हैंडल पर टाँगने के लिए हुक अथवा पट्टियाँ संलग्न होती हैं
उपयोग
• छोटी वस्तुएँ, सब्जी, फल इत्यादि हल्की वजन वाली वस्तुओं को साथ ले जाने में उपयोगी
विशेष-विवरण
• साधारणतः प्लास्टिक, लोहे अथवा स्टील की जाली से निर्मित होती है